माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
कक्षा 12 भूगोल अध्याय-6
विश्व मानव अधिवास
1. मानव निवास की मूलभूत इकाई क्या है?
रोटी
कपड़ा
मकान✔
उपर्युक्त सभी
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2. पम्पास व प्रेयरी घास के मैदानों में किस प्रकार के अधिवास बनाए जाते हैं? *
मिश्रित अधिवास
गुच्छित अधिवास
प्रकीर्ण अधिवास✔
सघन अधिवास
3. बुशमैन जनजाति के लोग निम्न में से किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं? *
स्थाई अधिवास
सघन अधिवास
कृषि अधिवास
अस्थाई अधिवास✔
4. कोटा जिले की सांगोद तहसील का खुर्द गांव किस प्रकार के अधिवास का एक अच्छा उदाहरण है? *
एकाकी अधिवास
सघन अधिवास
मिश्रित अधिवास✔
पल्ली अधिवास
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
5. ग्रामीण क्षेत्रों में रेल मार्ग के सहारे बस्ती का विकास होता है तो किस प्रकार का अधिवास प्रतिरूप बनाता है?
तीर प्रतिरूप
रेखीय प्रतिरूप✔
वृत्ताकार प्रतिरूप
आयताकार प्रतिरूप
6. वे नगरीय अधिवास जिनकी जनसंख्या 10 लाख से अधिक होती है और 50 लाख से कम होती है किस नाम से जाने जाते हैं?
नगर
महानगर✔
सन्नगर
वृहत नगर
7. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महानगरों की संख्या कितनी है?
53✔
27
35
47
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
8. जयपुर जिले का बरवाड़ा गांव किस प्रकार के प्रतिरूप का उदाहरण है?
तीर प्रतिरूप
रेखीय प्रतिरूप✔
त्रिभुजाकार प्रतिरूप
अनियमित प्रतिरूप
9. जिन नगरीय अधिवासों की जनसंख्या 50 लाख से अधिक होती है क्या कहलाते हैं?
नगर
महानगर
सन्नगर
वृहत नगर✔
10.निम्नलिखित में से कौन-सा मेगालोपोलिस नहीं है?
दिल्ली
कोलकाता
जयपुर✔
मुंबई
11. सन्नगर शब्द का पहली बार प्रयोग किसने किया था?
जीन गोट मैन
पेट्रिक गिडीज✔
ट्रीवार्था
ब्लास
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
12. मेघालोपोलिस शब्द का पहली बार प्रयोग कब किया गया?
1915
1815
1957✔
1975
13. भारत में नगरीय अधिवास के लिए जनसंख्या का मापदंड कितना है? *
250
300
3000
5000✔
14. दक्षिणी अफ्रीका की जुलु जनजाति द्वारा किस प्रकार के अधिवास प्रतिरूप का निर्माण किया जाता है? *
चौकपट्टी प्रतिरूप
सीढीनुमा प्रतिरूप
मधुछत्ता प्रतिरूप✔
तारा प्रतिरूप
15. बारा जिले का लिसाडी गाँव किस प्रकार के प्रतिरूप का उदाहरण है
रेखीय
तीर
मधुछत्ता
अनियमित✔
16. ऐसे अधिवास जिनकी 75 प्रतिशत जनसंख्या प्राथमिक कार्यों में लगी होती है, कहलाते है
नगर
महानगर
नगरीय अधिवास
ग्रामीण अधिवास✔
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।17. स्वीडन और फिनलैण्ड देश किस महाद्वीप में स्थित हैं
एशिया
यूरोप✔
उतरी अमेरिका
दक्षिणी अमेरिका
18. निम्नलिखित में से कौनसी ग्रामीण अधिवासों की समस्या नहीं है
आवागमन के साधनों का अभाव
स्वच्छ पेयजल का अभाव
विद्युत आपूर्ति का अभाव
स्वच्छ व शान्त वातावरण✔
19. गुडगाँव और नोयडा क्रमश किन राज्यो में स्थित है
हरियाणा व मध्यप्रदेश
उत्तर प्रदेश व हरियाणा
राजस्थान व दिल्ली
हरियाणा व उत्तर प्रदेश✔
20.देश व उनकी राजधानी के लिए कोनसा विकल्प सही नहीं है
फ्रांस- पेरिस
जापान- टोकियो
रूस- मास्को
पाकिस्तान- लाहौर✔
21. भारत के 4 वृहत नगरों में से कौनसा कर्क रेखा के उत्तर में है
मुम्बई
कोलकाता
दिल्ली✔
चैन्नई
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
22. मध्य एशिया के स्टेपी मेदानों में कौनसी जनजाति अस्थायी अधिवास बनाती है
बद्दू
जूलू
एस्किमों
खिरगीज✔
23.डाउन्स घास के मैदान कहाँ पाये जाते हैं
दक्षिणी अफ्रीका
एशिया
आस्ट्रेलिया✔
यूरोप
24. दो सडकों के मिलन स्थल पर किस प्रकार के प्रतिरूप बनता है
आयताकार प्रतिरूप✔
तीर प्रतिरूप
रेखीय प्रतिरूप
त्रिभुजाकार प्रत
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
25. राजस्थान में अनियमित ग्रामीण प्रतिरूप का उदाहरण कौन से क्षेत्र में देखने को मिलता है
उदयपुर मे देबारी
कोटा के सांगोद में
बारा के लिसाड़ी गांव में✔
जयपुर के सांगानेर में
26. निम्नलिखित में से कौनसा एक मानव अधिवास का प्रतिरुप नहीं हैं
रेखीय
मधुछत्ता
मिश्रित
त्रिभूजाकार
27. नगरीय अधिवासों की प्रमुख विशेषता नहीं है
अत्यधिक जनसंख्या घनत्व
गंदी बस्तियों की उत्पति
पर्यावरण प्रदुषण
परिवहन के साधनों का अभाव✔
28. कौनसा सुमेलित नही हैं
राकीज पर्वतमाला-- उतरी अमेरिका
एण्डीज पर्वतमाला -- दक्षिणी अमेरिका
आल्पस पर्वतमाला – आस्ट्रेलिया✔
हिमाल्य पर्वतमाला – एशिया
29. निम्नलिखित में से कौनसा एक ग्रामीण अधिवासों का प्रकार नही हैं
गुच्छित अधिवास
एकाकी अधिवास
मिश्रित अधिवास
तीर अधिवास✔
30. कौनसा सुमेलित नही हैं
अर्जेन्टिना – पम्पाज
आस्ट्रेलिया – डाउंस
दक्षिणी अफ्रीका – वेल्डस
उतरी अमेरिका – स्टेपीज✔
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।