माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान परीक्षा 2021
कक्षा- 12 विषय - भूगोल अध्याय-3
Most Important Questions
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.1.विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है
A) भारत
B) चीन ✔
C) इंडोनेशिया
D) यूएसए
Q.2. सन 2013 में विश्व की जनसंख्या कितनी थी
A) 714 करोड़ ✔
B) 741 करोड़
C) 616 करोड
D) 661 करोड
Q.3. उत्तरी गोलार्ध में विश्व की लगभग कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है
A) 60%
B) 75%
C) 85% ✔
D) 15%
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.4. एशिया महादीप में विश्व की कुल कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है
A) 40%
B) 50%
C) 60% ✔
D) 70%
Q.5. विश्व में दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है
A) चीन
B) भारत ✔
C) पाकिस्तान
D) बांग्लादेश
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.6. अफ्रीका महाद्वीप का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन सा है
A) नाइजीरिया ✔
B) दक्षिण-अफ्रीका
C) मिश्र
D) सूडान
Q.7. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाले 10 राष्ट्रों में से एशिया महाद्वीप में कितने स्थित हैं
A) 6
B) 7 ✔
C) 8
D) 9
Q.8 संसार का सबसे बड़ा जनसमूह निवास करता है
A) यूरोप
B) एशिया ✔
C) अफ्रीका
D) दक्षिण-अमेरिका
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.9. ‘एशिया में बहुत अधिक स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं’ यह कथन किसने कहा था
A) जॉर्ज बी क्रेशी ✔
B) हंटिंगटन
C) हंबोल्ट
D) रिचथोपेन
Q.10. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व किस देश में है
A) बांग्लादेश ✔
B) भारत
C) चीन
D) ब्राजील
Q.11. उत्तरी अमेरिका में जनसंख्या प्रवास किस महाद्वीप से सर्वाधिक हुआ है
A) एशिया
B) यूरोप ✔
C) दक्षिण
D) अमेरिका-अफ्रीका
Q.12. सन 2015 के अनुसार विश्व का जनसंख्या घनत्व कितना है
A) 47 ✔
B) 57
C) 67
D) 77
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.12. प्रवास के कारण किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक हुई है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) उत्तरी अमेरिका ✔
C) दक्षिण अमेरिका
D) एशिया
Q.13.जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत के अनुसार भारत कौन सी अवस्था में है
A) प्रथम
B) द्वितीय
C )तृतीय ✔
D)चतुर्थ
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.14. जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत में कितने अवस्थाओं का वर्णन किया गया है
(A) 2
(B) 3
( C)4
(D) 5 ✔
Q.15. यूरोप का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश निम्नलिखित में से कौन सा है
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी✔
(D) स्वीडन
Q.16. निम्न जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर किस अवस्था की विशेषता है
(A) द्वितीय अवस्था
(B) तृतीय अवस्था
(C) चतुर्थ अवस्था
(D)पंचम अवस्था✔
Q.17. सबसे कम जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन सा है
(A) यूरोप
(B)ऑस्ट्रेलिया✔
(C) अफ्रीका
(D)दक्षिण अमेरिका
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें
Q.18.सन 1650 में विश्व की जनसंख्या लगभग कितनी थी
(A) 44 करोड
(B) 55 करोड ✔
(C) 66 करोड
(D) 77 करोड
Q.19. वर्ष 2015 में एशिया महाद्वीप का जनसंख्या घनत्व कितना था
(A) 106 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 116 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर✔
(C )47 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
Q.20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जनसंख्या घनत्व का प्रकार नहीं है
(A) गणितीय घनत्व
(B) आर्थिक घनत्व
( C) कृषि घनत्व
(D) कुपोषण घनत्व✔
Q.21. किसी प्रदेश की कुल जनसंख्या व कृषि भूमि क्षेत्रफल का अनुपात क्या कहलाता है
(A)कृषि घनत्व
(B)पोषण घनत्व
(C) कार्यिक घनत्व ✔
(D) गणितीय घनत्व
Q.22. किसी प्रदेश की कृषक जनसंख्या व कृषि भूमि का अनुपात कहलाता है
(A) कृषि घनत्व✔
(B) पोषण घनत्व
(C )आर्थिक घनत्व
(D) कार्यिक घनत्व
Q.23. विश्व जनसंख्या के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नही हैं
(A) विश्व की 80% जनसंख्या 20 डिग्री उ. से 60 डिग्री उ. अक्षांशों के बीच निवास करती हैं
(B) विश्न जनसंख्या का लगभग 75% भाग महाद्वीपों के किनारों की ओर बसा है
(C ) विश्व की लगभग 80% जनसंख्या सागर तल से 500मी. तक की उँचाई वाले भागो निवास करती हैं
(D) एशिया महाद्वीप में विश्व की लगभग 75% प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं✔
Q.24. सन 2013 के संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से कौनसा क्रम अवरोही क्रम में हैं
(A) एशिया , युरोप, अफ्रीका, उतरी अमेरिका, द.अमेरिका
(B) एशिया, अफ्रीका ,युरोप, द.अमेरिका, उ.अमेरिका
(C) द.अमेरिका ,उ.अमेरिका, युरोप, अफ्रीका, एशिया
(D) एशिया, अफ्रीका , युरोप, उ.अमेरिका, द.अमेरिका✔
Q.25. निम्नलिखित में से कोनसा स्थान सघन जनसंख्या के प्रदेश में आता हैं
(A) विषुवत रेखीय आर्द्र वन
(B)कनाडा का युरेनियम शहर
(C) दक्षिणी एशिया के देश✔
(D) कोई नहीं
Q.26. जनसंख्या घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों में से कोनसा आर्थिक कारक नही हैं-
(A)जल की उपलब्धता✔
(B)खनिज
(C )नगरीकरण
(D) औद्योगिकरण
Q.27. कृषि की जाने वाली भूमि के क्षेत्रफल तथा उसमें निवास करने वाली कृषक जनसंख्या का अनुपात किस नाम से जाना जाता है
(A)गणितीय घनत्व
(B)आर्थिक घनत्व
(C ) कार्यिक घनत्व
(D) कृषि घनत्व✔
Q.28. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से संसार को 5 भागों में बाँटा गया हैं इनमे से कौनसा एक भाग नहीं हैं
( A) अत्यधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र
(B) अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र
(C ) शुन्य जनसंख्या वाले क्षेत्र✔
(D) कम जनसंख्या वाले क्षेत्र
Q.29.जनसंख्या संक्रमण सिद्धान्त की किस अवस्था में जन्म दर मध्यम तथा मृत्यु दर निम्न होती है
(A)प्रथम अवस्था
(B)द्वितीय अवस्था
(C)तृतीय अवस्था
(D)पंचम अवस्था✔
Q.30. जनसंख्या संक्रमण सिद्वान्त के अनुसार कोनसे देशो का समुह एक ही अवस्था में हैं
(A) सुडान, कांगों अंगोला,
(B) क्युबा, श्रीलंका, सोमालिया
(C )भारत, केन्या, क्युबा✔
(D) ब्रिटेन, जर्मनी, मिश्र
अध्याय 4 के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करें