जीतता वह है जो लगातार दौडता है । आपने कछुए व खरगोश की कहानी अवश्य ही सुनी होगी। इसलिए आप अपनी तैयारी को निरन्तर जारी रखिए। विराम नहीं देना है।
नमस्कार प्यारे विद्यार्थियों आज हम लेकर आये हैं आप के लिए कक्षा 12
इतिहास विषय से एक बहुत ही शानदार टैस्ट जिसमें कुल 15 प्रश्न शामिल किये
गये हैं। ये सभी प्रश्न अध्याय 1 भारत का वैभवपूर्ण अतीत से लिये गये हैं
साथियो
आपको टैस्ट देने के लिए नीचे दिये गये टैस्ट फार्म में अपना नाम व स्कूल
का नाम भरना हैं फिर निर्देशानुसार आप सम्बन्धित कालम की पूर्ति करते जाँए।
सभी
15 प्रश्न करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें इसके तुरन्त बाद आपको
अपना स्काेर व रैंक देखने का मैसेज दिखाई देगा। आप उसके अनुसार अपना स्कोर व
रैंक देख सकोगे।
यदि आपको यह टैस्ट अच्छा लगे तो अपने अन्य साथियों का भी बताएं।