भाग -2 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग - 3 के लिए यहाँ क्लिक करें।भाग - 5 के लिए यहांँ क्लिक करें।
भाग- 1
जिसमें मिलेंगे आपको अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर भी जो हमारी टीम ने बहुत मेहनत से तैयार किये हैं। बस आप तो चलते चलते इन्हे पढ लीजिए। उम्मीद है इनमें से काफी प्रश्न आपको पेपर में देखने को मिल जायें
BEST OF LUCK
चलते चलते पढले रे बन्दें
भाग- 1
बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 12 भूगोल के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
BY TEAM MISSION 100 GEOGRAPHY
SPECIAL THANKS
MR. KEDAR MAL SHARMA LECTURER GSSS KISHORI THANAGAZI
प्रश्न 1. “मानव भूगोल, अस्थिर पृथ्वी और क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है। यह कथन किस भूगोलवेत्ता का है
उत्तर- एलन सैम्पल
प्रश्न 2. रूको और जाओ निश्चयवाद संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था
उत्तर ग्रिफिथ टेलल
प्रश्न 3. जनसंख्या परिवर्तन के घटक कौनसे हैं-
(1) जन्म (2) मृत्यु (3) प्रवास
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है *
उत्तर- अफ्रिका महाद्वीप
प्रश्न 5. ऐसे कारक जो किसी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते है किस नाम से जाने जाते हैं *
उत्तर अपकर्ष कारक
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से जनसंख्या घनत्व को प्रभावित करने वाला आर्थिक कारक कौनसा है *
(1) खनिज
(2) नगरीकरण
(3) औद्योगिकरण
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौनसी क्रिया प्राथमिक क्रिया का उदाहरण है *
(1) कृषि
(2) पशुपालन
(3) आखेट
8. रोपण कृषि की मुख्य फसल है *
(1) काफी
(2) गन्ना
(3) रबड़
प्रश्न 9. उद्योगो की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारक कौनसे है *
(1) बाजार तक अभिगम्यता
(2) कच्चे माल की आपूर्ति
(3) शक्ति के साधनों तक अभिगम्यता
प्रश्न 10. औद्योगिक क्रांति की शुरूआत 18 वीं सदी में कहां से हुई- *
उत्तर- इंग्लैण्ड
प्रश्न 11. जंग का कटोरा के नाम से किसे जाना जाता है- *
उत्तर- पिट्सबर्ग
भाग- 1 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग -2 के लिए यहाँ क्ल्कि करें।
भाग - 3 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग - 4 के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रश्न 12. सेवा सेक्टर क्रियाकलाप सा संबंध है- *
उत्तर- तृतीयक क्रियाएं
प्रश्न 13. प्रत्येक सडक जो दो महत्वपूर्ण स्थानों को आपस में जोडती है क्या कहलाती है- *
उत्तर- योजक
प्रश्न 14 वर्तमान में विश्व का सबसे बडा और उभरता हुआ तृतीयक क्रियाकलाप है
उत्तर- पर्यटन
प्रश्न 15. भारत
में नगरीय बस्ती होने के लिए कुछ मापदण्ड निर्धारित किये गये हैं निम्नलिखित में
से कौनसा है- *
(1) जनसंख्या 5000 से अधिक हो
(2) 75 % जनसंख्या गैर कृषि कार्यों में संलग्न हो
(3) नगर निगम ,नगर पालिका क्षेत्र हो
प्रश्न 16. सन्नगर शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था- *
उत्तर- पैट्रिक गिडिज
प्रश्न 17.’ मेगालोपोलिस’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने व कब
किया – *
उत्तर- जीन गोटमैन – 1957
18. विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है *
उत्तर- चीन
19. भारत की पहली संपूर्ण जनगणना कब संपन्न हुई थी
उत्तर 1881
20. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व कितना है *
उत्तर- 382 व्यक्ति/वर्ग किमी
भाग- 1 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग -2 के लिए यहाँ क्ल्कि करें।
भाग - 3 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग - 4 के लिए यहाँ क्लिक करें।
*प्रश्न 21. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का सर्वाधिक जनसंख्या
घनत्व वाला राज्य कौन सा है।
उत्तर बिहार(1102)
प्रश्न 22. आंतरिक प्रवास की चार धाराएं हैं
गाँव से गाँव की ओर प्रवास
गाँव से नगर की ओर प्रवास
नगर से गाँव की ओर प्रवास
नगर से नगर की ओर प्रवास
प्रश्न 23. जिन नगरों का निर्माण प्राचीन नगरों के खंडहरों पर तथा विकास रजवाड़ों और राज्यों के मुख्यालयों के रूप में हुआ है, वे नगर कहलाते हैं *
उत्तर- किला नगर/गैरिसन नगर
प्रश्न 24. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महानगरों की संख्या है *
उत्तर- 53
प्रश्न 25. चावल उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है *
प्रश्न 26. राजस्थान में वर्षा जल संग्रहण का ढांचा कहलाता है *
उत्तर- टांका/कुंडी
प्रश्न 27. देश में प्रयोग होने वाले जल का सबसे अधिक उपयोग निम्न सेक्टरों में से किस सेक्टर में है *
उत्तर- सिंचाई
प्रश्न 28. जल संभर प्रबंधन से सम्बन्धित ‘नीरू मीरु ’ कार्यक्रम किस राज्य में चलाया जा रहा है *
उत्तर आंन्ध्रप्रदेश
प्रश्न 29. अरवारी पानी संसद कार्यक्रम राजस्थान के किस जिले में चलाया गया है
उत्तर- अलवर
प्रश्न 30. कृषि गहनता का सूत्र क्या है
उत्तर- सकल बोया गया क्षेत्र/ निवल बोया गया क्षेत्र*100
प्रश्न 31. भारत का मुंबई हाई कौन से खनिज के लिए प्रसिद्ध है *
उत्तर- पेट्रोलियम के भंडारों के लिए
प्रश्न 32. भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है
उत्तर- झरिया
प्रश्न 33. डिग्बोई तेल क्षेत्र किस राज्य में है
उत्तर- असम
प्रश्न 34. निम्न में से किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था
उत्तर- तारापुर (महाराष्ट्र)
प्रश्न 35. भारत में उत्तर दक्षिण गलियारा किसको जोड़ता है *
उत्तर- श्रीनगर को कन्याकुमारी से
प्रश्न 36. भारत मे प्रथम रेल की स्थापना कब हुआ किसके बीच की गई *
उत्तर- 1853 मुंबई व थाने के बीच
प्रश्न 37. भारत में हवाई परिवहन सेवा की शुरुआत कब और किसके बीच शुरू हुई
उत्तर-1911 मैं इलाहाबाद से नैनी के बीच
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
प्रश्न 1. भारत के ----------- राज्य में सर्वाधिक संख्या मे आप्रवासी आते हैं *
उत्तर- महाराष्ट्र में
प्रश्न 2. सोवियत संघ में सामूहिक कृषि को ---------- नाम से जाना जाता है *
उत्तर-कोलखहोज
प्रश्न 3. भारत की पहली जनगणना सन---------- में की गई थी *
उत्तर- 1872
प्रश्न 4. ग्रामीण से ग्रामीण प्रवास की धाराओं में -------- की संख्या अधिक है *
उत्तर - महिलाओं की
प्रश्न 5. सोवियत संघ में सामूहिक कृषि को ---------- नाम से जाना जाता है *
उत्तर-कोलखहोज
प्रश्न 6. विश्व में न्यूनतम लिंगानुपात वाला देश---------- हैं। *
संयु्क्त अरब अमीरात
प्रश्न 7. मानचित्र पर समान समय में पहुचने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा--------------- कहलाती है *
उत्तर- समकाल रेखा
प्रश्न 8. कृषि के जिस रूप मे फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन किया जाता है------------- कृषि कहलाती है *
उत्तर- मिश्रित कृषि
प्रश्न 9. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त की ---------- अवस्था में उच्च जन्मदर तथा उच्च मृत्युदर पायी जाती है
उत्तर- प्रथम
प्रश्न 10. ब्राजील में काफी के बागानों काे-------- कहा जाता है *
उत्तर- फेजेन्डा
प्रश्न 11. नासिक भारत के --------- राज्य का एक महत्वपूर्ण शहर है *
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न 12. ताँबा के लिए प्रसिद्ध खेतडी भारत के ------- राज्य में स्थित है *
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न 13. भारत का प्रमुख तेल शोधन केन्द्र हल्दिया---------- राज्य में स्थित है *
उत्तर- पश्चिमी बंगाल
प्रश्न 14. एशिया महाद्वीप में विश्व जनसंख्या का लगभग-------- प्रतिशत भाग निवास करता है *
उत्तर- 60 प्रतिशत
प्रश्न 15. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य--------- हैं *
उत्तर- बिहार
प्रश्न 16. सडक ,नदी या नहर के किनारे ---------प्रतिरूप वाली बस्तियां पायी जाती है
उत्तर- रेखीय
प्रश्न 17. जनसंख्या के आधार पर भारत के नगरों को ------ वर्गों में विभक्त किया गया है
उत्तर- 6
प्रश्न 18. संविधान की आठवीं अऩुसूची में कुल ------- भाषाएं सूचीबद्ध हैं *
उत्तर-22
प्रश्न 19. अमेरिका का जंग का कटोरा----------को कहा जाता है *
उत्तर- पिट्सबर्ग
प्रश्न 20. जापान का कौबे -ओसाका प्रदेश ------- के कारण से सघन बसा हुआ है।
उत्तर- औद्योगिकरण
चलते चलते भाग-2 पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
भाग- 1 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग -2 के लिए यहाँ क्ल्कि करें।
भाग - 3 के लिए यहाँ क्लिक करें।
भाग - 4 के लिए यहाँ क्लिक करें।
कक्षा 12 के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए हमसे जुडे रहें
ग्रुप में जुडने के लिए यहां क्लिक करें